मंगलवार, 10 जनवरी 2017

अपने तो अपने होते है....

 
बाकी सब सपने होते है
अपने तो अपने होते है..
चन्ना वे जा के जल्दी चले आना
जानेवाले तेनु बिनातिया, गलिय पुकारेगी
जानेवाले तेनु बागा विच कालिया पुकारेगी


मुझसे तेरा मोह ना छूटे, दिल ने बनाए कितने बहाने
दूजा कोई क्या पहचाने, जो तन लागे सो तन जाने
बीते गुजरे लम्हो की सारी बाते तडपाती है
दिल की सुर्ख दीवारो पे बस यादे रह जाती है
बाकी सब सपने होते है
अपने तो अपने होते है.. 


चन्ना वे जा के जल्दी चले आना
जानेवाले तेनु बिनातिया, गलिय पुकारेगी
जानेवाले तेनु बागा विच कालिया पुकारेगी
तेरे संग लाड लगाव वे, तेरे संग लाड लगाव,
तेरे संग प्यार निभाव वे, तेरे संग प्यार निभाव..

मेरी दुवायो मे इतना असर हो
हर दर्द गम से तू बेखबर हो
उम्मीदे टूटे न मेरे आशियाने की
खुशिया मिले तुझको सारे जमाने की
तेरे संग लाड लगाव रे, तेरे संग लाड लगाव
तेरे संग प्यार निभाव रे, तेरे संग प्यार निभाव
बीते गुजरे लम्हो की साड़ी बाते तडपाती है
दिल की सुर्ख दीवारो पे बस यादे रह जाती है
बाकी सब सपने होते है
अपने तोह अपने होते है..

तेरी मेरी राहो मे चाहे दूरिय है
इन फासलो मे भी नज़दीकिया है
सारी रंजिशो को तू पल मे मिटा ले
आजा आ भी जा मुझको गले से लगा ले
तेरे संग लाड लगाव रे, तेरे संग लाड लगाव
तेरे संग प्यार निभाव रे, तेरे संग प्यार निभाव
बीते गुजरे लम्हो की साड़ी बाते तडपाती है
दिल की सुर्ख दीवारो पे बस यादे रह जाती है
बाकी सब सपने होते है
अपने तो अपने होते है....

चन्ना वे जा के जल्दी चले आना
जानेवाले तेनु बिनातिया, गलिय पुकारेगी
जानेवाले तेनु बागा विच कालिया पुकारेगी

अपने तो अपने होते है...


https://www.youtube.com/watch?v=Kwqljnl_ccY

✍........महेन्द्र आल, देवासी युवा टीम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें