💐
प्रिय बंधुओ ,
प्रिय बंधुओ ,
आज मैं अपनी ख़ुशी आपसे बाँटना चाहता हूँ.। बहुत दिनों के बाद हमारे घर में एक नए मेहमान का आगमन हुआ है।
मेरे कुल के नए सदस्य को आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है, आपके आशीर्वाद से ही उसके सुखी और निष्कंटक जीवन का रास्ता और प्रशस्त होगा।
मेरे कुल के नए सदस्य को आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है, आपके आशीर्वाद से ही उसके सुखी और निष्कंटक जीवन का रास्ता और प्रशस्त होगा।
मेरे प्यारे बड़े भाई सांवलाराम जी देवासी को प्रथम पुत्र रत्न प्राप्ति उपरांत पिता बनने पर
बहुत-बहुत बधाई एवं आज शुक्रवार का दिन इनके जीवन मे यादगार हो गया।
बहुत-बहुत बधाई एवं आज शुक्रवार का दिन इनके जीवन मे यादगार हो गया।
भैया S. R. Dewasi को समर्पित
फ़लक के तारों को देख जागती थी तमन्ना
कोई एक सितारा हमारे आँगन में भी उतरे।
फ़लक के तारों को देख जागती थी तमन्ना
कोई एक सितारा हमारे आँगन में भी उतरे।
उतर आया है पूरा चाँद हमारी बगिया में
और रोशन हो गया है हमारा आँगन उसकी चांदनी से।।
और रोशन हो गया है हमारा आँगन उसकी चांदनी से।।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें