बुधवार, 28 दिसंबर 2016
गुरुवार, 8 दिसंबर 2016
![]() |
Bharat Dewasi |
![]() |
Manju Dewasi |
"तुफानो से कहो जरा औकात में रहे, हम परो से नहीं, हौसलों से उड़ा करते है"
बहुत ही ख़ुशी हुई की हमारे भाई रतन देवासी और बहिन मंजू देवासी का RAS में चयन होने पर तहेदिल से हार्दिक बधाई।
कुछ वर्ष पहले समाज के लिए ऐसे पदों के लिए सपना देखना भी पाप जैसा लगता था पर धन्य है और हमें गर्व भी है की श्रीमान IRS निंबाराम जी, श्रीमान IRS भोला रबारी (भोलाराम जी), पी एल देसाई, डॉ रमेश देवासी, डॉ पांचाराम देवासी ने युवाओ के लिए प्रेरणा बनकर उस घनघोर अँधेरे में रास्ता खोजकर उजाले की ओर समाज को अग्रसर करने का जो काम किया है इसी का परिणाम है कि आप और हम विपरीत हालातो में भी आसमान की बुलंदियों को लगातार छु रहे है और दूसरी पीढ़ी का कारवां भी अब इतिहास रचने को तैयार है। हम उम्मीद करते है आपकी काबिलियत और तजुर्बा समाज और देश हित के विकास में सहभागी बनेगा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)